,

बी एस एस एस में विश्व विकलांग दिवस के पर हुआ कार्यक्रम

खुद को पुश करते रहिये, तभी ज़िन्दगी की दौड़ में कामयाबी मिलेगी

World Disabilities Day 2018

द भोपाल  स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेस में इक्वल ओपोर्चयुनिटी सेल ने विश्व विकलांग दिवस (World Disabilities Day 2018) के अवसर पर  कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें वर्ष  2018 की थीम दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाओ और उनके समावेश और समानता को सुनिश्चित करो में इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में दिव्यांग पूजा सुब्रमण्यम और सांत्वना अरास मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थी। प्राचार्य डॉ फादर जॉन पी जे ने कहा कि दिव्यांग जन विशेष जन हैं और इनको सहानुभूति की नहीं बल्कि थोड़े से सहारे की ज़रुरत  होती है और ये बहुत अच्छे परिणाम देते हैं।

अध्यक्ष विंग्स सोसायटी फॉर सोशल वेलफेयर एवं निदेशक, ब्लोसम इंजीनियरिंग कंपनी ने इन्क्लूसिव एजुकेशन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों को सामान्य विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षा देनी चाहिए जिससे कि वे सामान्य  बच्चों की तरह जीना और व्यवहार करना सीखें। सांत्वना अरास, चार्टर्ड एकाउनटेंट ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए दिव्यांग जन के अधिकारों के बारे में कहते हुए कहा कि सरकारी सुविधा मिलने से थोडा सहारा हो जाता है जो दिव्यांग जन के लिए मजबूती बन जाता है। सांत्वना का कहना था कि हम सभी को अपने कार्यों का आंकलन करके खुद को पुश भी करते रहना चाहिए तभी जीवन की दौड़ में कामयाब हो सकते हैं।

इक्वल ओपोर्चयुनिटी सेल इंचार्ज डॉ शीना थॉमस ने कहा कि दिव्यांग समाज का अभिन अंग हैं इन्हें सम्मान और सहरा देना हमारा दायित्व है। इनकी क्षमताओं को देखकर हमें इनका सहारा बनना चाहिए तभी ये सशक्त होकर सामान्य मुख्यधारा में आत्मविश्वास से जुड़ सकेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

highest number of babies born

नए साल के पहले दिन भारत में पैदा हुए सबसे ज्यादा बच्चे