,

बी एस एस एस रिदम ने मचा दी है दुनिया मे धूम

bsss

बी एस एस एस रिदम अंतर्राष्ट्रीय ऑन लाइन  रेडियो बीते ढाई वर्षों से सफल कार्यक्रम देते हुए निरंतर आगे आगे बढ़ रहा है। हर दिन नया एंकर नए गीत ओर नए विषय पर कार्यक्रम जाता है जिसे रोजाना दुनिया के 20 देशों के लगभग 28 हज़ार से 35 हज़ार श्रोता सुनते हैं ओर अपनी फीड बेक देकर प्रोत्साहित भी करते हैं। रिदम रेडियो मे सोशल मीडिया, बढ़ते अपराध, ज्ञानवर्धक कहानी किस्से ओर सामाजिक घटनाक्रम पर  जहां कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं वहीं अनेक सफल व्यक्तित्व को स्टुडियो मे बुलाकर साक्षात्कार भी लिया जाता है।

प्राचार्य डॉ. फादर जॉन पी जे ने बताया कि रिदम रेडियो बी एस एस एस के छात्रों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमे छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए स्वतंत्र हैं। इस तरह छत्रों के व्यक्तित्व के विकास के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

प्रो मंजु मेहता ने बताया कि रिदम मे आर जे अपना अलग ही स्टाइल रखते हैं । उनके बोलने का लहजा सलीका का होता है, मनोरंजक होता है साथ ही ज्ञान वर्धक भी । जितने भी फिल्मी  गाने हम रिदम प्रोग्राम मे शामिल करते हैं सभी के गायक हमारे ही कॉलेज के विद्यार्थी है। हर खास त्योहार पर , जयंती पर यहा तक कि हर सामाजिक मुद्दे पर रिदम के 50 मिनिट  के कार्यक्रम मे चर्चा होती है। 

रिदम के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश डावर ने बताया कि छात्रों मे रिदम के लिए बहुत क्रेज़ है वो कॉलेज टाइम के बाद भी घंटों बैठकर अभ्यास करते हैं ओर कुछ नया देने की तमन्ना रखते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Surya Grahan 2019

Surya Grahan 2019: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज 6 जनवरी

NCC

बी एस एस एस मे हुआ एन सी सी ओरिएंटेशन प्रोग्राम मध्यप्रदेश ओर छतीसगढ़ केडेट्स ने लिया हिस्सा