, ,

बी एस एस एस मे हुआ एन सी सी ओरिएंटेशन प्रोग्राम मध्यप्रदेश ओर छतीसगढ़ केडेट्स ने लिया हिस्सा

NCC

बी एस एस एस में मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ के एन सी सी केडेट्स का ओरियेटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके तहत प्रो विनय मिश्र ने व्यक्तित्व विकास और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में केडेट्स को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में एन सी सी की तीनो विंग आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के छात्र  छात्राओं  ने हिस्सा  लिया। ये सभी केडेट्स आगामी 26 जनवरी को दिल्ली  में राजपथ पर होने वाली गड्तंत्र दिवस की परेड में भागीदारी करेंगे।

डॉ मिश्र ने बताया कि जीवन मे जब भी तनाव का समय हो ऐसे में कभी भी निराश या हताश नहीं होना चाहिए बल्कि अपने लक्ष्य की प्राप्ती के लिए पूरी लगन से अग्रसर रहना ही जीत की निशानी है। साथ ही एस एस बी के दौरान पूछे जाने वाले मनोवैज्ञानिक प्रश्नों के बारे में भी जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप मे कमांडिंग ऑफिसर , 4 एम पी एन सी सी बटालियन, भोपाल कर्नल देवेन्द्र पां विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होने कहा कि इस तरह के सत्र युवा केडेट्स के लिए बहुत आवश्यक हैं ताकि ये आसानी से अपने लक्ष्य की प्रापती कर सकें।

एन सी सी अधिकारी, बी एस एस एस नासिर अली ने बताया कि फौज मे जाने के लिए सिर्फ शारीरिक स्वास्थ ही नहीं अपितु मानसिक ओर भावनात्मक स्वास्थ भी सही हो यह बहुत आवश्यक है। एन सी सी  केडेट्स को देश हित के लिए भरपूर जोश ओर जज़्बे के साथ सदा कर्मठ रहना चाहिए तभी आत्मविश्वास ओर देशप्रेम परिपक्व होता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bsss

बी एस एस एस रिदम ने मचा दी है दुनिया मे धूम

Modi Trump Telephone Talk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनॉल्ड ट्रंप की फोन पर हुई बातचीत