,

नए साल के पहले दिन भारत में पैदा हुए सबसे ज्यादा बच्चे

नए साल के पहले दिन दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चे भारत में पैदा हुए हैं

highest number of babies born

नए साल के पहले दिन दुनिया में सबसे ज्यादा बच्चे भारत मैं पैदा हुए है। यूनिसेफ के मुताबिक, भारत मैं 1 जनवरी, 2019 को करीब 70 हजार बच्चों का जन्म हुआ। यूनिसेफ के अनुसार, 2019 के पहले ही दिन दुनिया भर मैं 3,95,072 बच्चे पैदा हुए जिनमें भारत में ही 69,944 बच्चों का जन्म हुआ है, जो की विश्व में सबसे ज्यादा है। इसके मुताबित कुल बच्चों के जन्म का 18 फीसदी हिस्सा भारत का रहा।

भारत के अलावा इन देशों मैं भी पैदा हुए ज्यादा बच्चें

  • चीन (44,940)
  • नाईजीरिया (55,685)
  • पाकिस्तान (15,112)
  • इंडोनेशिया (13,256)
  • अमेरिका ( 11,086)

यूनिसेफ के अनुसार 1 जनवरी, 2019 को पहले बच्चे ने संभवत: फिजी मैं जन्म लिया है और आखिरी बच्चे ने अमेरिका में जन्म लिया है।

2 Comments

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

World Disabilities Day 2018

बी एस एस एस में विश्व विकलांग दिवस के पर हुआ कार्यक्रम

Vijay Mallya

विजय माल्या को घोषित किया गया देश का पहला भगोड़ा आर्थिक अपराधी, होगी पूरी संपत्ति जब्त